109 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
उज्जैन। 19 मई को हुए लोकतंत्र के महायज्ञ में वार्ड क्रमांक 32 की निवासी 109 वर्षीय रूकमा बाई ने भी अपने मत का प्रयोग किया। चलने में असमर्थ रूकमा बाई को पार्षद मुजफ्फर हुसैन स्वयं अपने वाहन पर बैठाकर महाराजवाड़ा क्रमांक 3 में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 252 पर पहुंचे जहां रूकमाबाई ने देश के लिए सुदृढ़ सरकार बनाने हेतु अपना मतदान किया। रूकमाबाई के अनुसार वे अपने वोट की ताकत जानती है और इसीलिए सदैव मत का प्रयोग करती हैं साथ ही सभी से वोट देने हेतु आग्रह भी करती रहती हैं।