भीषण गर्मी में मतदान कराने मतदान कर्मियों को EVM मशीन के साथ बांटी गई प्याज
झाबुआ। रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट के लिए 19 मई को मतदान कराया जाना है। झाबुआ जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शनिवार को मतदान दलों को रवानगी के दौरान प्याज भी वितरित किए गए।
इसके पीछे कारण यह बताया गया कि गर्मी में मतदान प्रकिया संपन्न करवाने के दौरान कर्मचारियों का स्वास्थ्य न बिगड़े इस कारण प्याज दिया गया।
कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया कि मतदान कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए प्याज वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे कुछ सेक्टर अधिकारियों ने अपने स्तर पर यह काम किया है। उनका मानना है कि प्याज जेब में रखने से मतदान कर्मी भीषण गर्मी और लू से अपना बचाव कर सकेंगे।