अगर वोटर आईडी नहीं है तब डाल सकेंगे वोट, बस करना होगा ये काम
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इन सीटों में मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ की भी 8 सीटें हैं। इस चरण में कईं मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। उनके लिए यह चुनाव बेहद खास है क्योंकि वो अपने जीवन का पहला वोट डालने जा रहे हैं। वहीं कईं ऐसे मतदाता हैं जो शतायू हैं।
चुनाव आयोग द्वार हर उम्र और वर्ग के लिए मतदान केंद्रों पर हर तरह की तैयारियां की गईं हैं। अगर आपका भी नाम वोटर लिस्ट में है तो सब काम छोड़कर पहले मतदान करें। इसके लिए जरूरी वोटर आईडी कार्ड साथ ले जाएं। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप वोटर आईडी कार्ड के बिना भी मतदान कर सकते हैं।
यदि वोटर आईडी नहीं है तो...
- मतदाता के पास वोटर आईडी नहीं है और वह बिना वोटर आईडी के भी वोट डाल सकता है।
- इसके लिए पहले यह पता लगाना होगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकेंगे। अगर नाम है, तो उस लिस्ट का प्रिंट और आईडी प्रूफ लेकर बूथ पर जाएं।
- यदि आपका नाम मतदाता सूची में है और "मतदाता सूचना पर्ची" भी है तो इन 11 डॉक्यूमेंट में से किसी भी एक के जरिए मतदान कर सकेंगे-
1- आधार कार्ड
2- पासपोर्ट
3- पैन कार्ड
4- ड्राइविंग लाइसेंस
5- केंद्र या राज्य के उपक्रम का सर्विस आईडी कार्ड।
6- बैंक या पोस्ट ऑफिस स जारी पासबुक।
7- श्रम मंत्रालय की स्कीम में जारी स्मार्ट कार्ड
8- मनरेगा जॉब कार्ड
9- श्रम मंत्रालय की स्कीम में जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
10- फोटो के साथ पेंशन के कागज
11- विधायक या सांसदों को जारी किए जाने वाले आधिकारिक कार्ड।
मतदान केंद्र में यूं डालें अपना वोट
- जब आप मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तब अधिकारी ईवीएम को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे।
- इसके बाद एक अधिकारी आपकी पर्ची और वोटर लिस्ट में आपका नाम देखकर मिलान करेंगे और वोट डालने के लिए भेजेंगे।
- अगल बने एक छोटे से स्थान पर रखी ईवीएम मशीन पर अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम के सामने वाला बटन दबाएं।
- बटन दबाते हैं लाल रंग की लाइट जलेगी इसका मतलब आपका वोट डल गया है।
- इसके बाद अगर आपके बूथ पर ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन लगी है तो उसमें आपको उस उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह वाली पर्ची नजर आएगी।