बैडमिंटन प्रतियोगिता में जूही और आशुतोष बने विजेता
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर रहवासी संघ पर दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर 15 एवं अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए गई। जिसमें जूही और आशुतोष विजेता बने।
श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल के मीडिया प्रभारी महेंद्र वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय जे के रैना (पूर्व अतिरिक्त एसपी) एवं स्वर्गीय तुलसीराम धनवानी (समाजसेवी) की स्मृति में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता सुभाष नगर रहवासी संघ द्वारा की गई। प्रतियोगिता मे बॉयस वर्ग में आशुतोष विजेता व श्रवण उपविजेता रहे। जबकि गर्ल्स में जूही विजेता और लोरी उपविजेता रही। कार्यक्रम के दौरान पार्षद विजयसिंह दरबार में सभी विजेताओं को दूरभाष पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अमृता शुक्ला ने किया। इस दौरान मनीष शुक्ला, हर्ष उपाध्याय, नेहा सिंह, योगेश एवं जितेंद्र मुकाती विशेष रूप से उपस्थित थे।