पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों की संवीक्षा सोमवार को होगी
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत 22 उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लिये मतदान 19 मई को होगा। मतदान के दूसरे दिन सोमवार 20 मई को प्रात: 11 बजे शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रेक्षक द्वारा फार्म 17ए, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों की संवीक्षा का कार्य राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के समक्ष किया जायेगा। इसी तरह रतलाम जिले की आलोट विधानसभा की संवीक्षा सोमवार 20 मई को प्रात: 11 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने नियत तिथि एवं समय पर राजनैतिक दल के अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ता में से किसी एक को उपस्थित होने को कहा है।