top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना दिवस के दिन जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी

मतगणना दिवस के दिन जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी


उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतगणना गुरूवार 23 मई को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में होगी। मतगणना दिवस के दिन उज्जैन जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में जन-सामान्य को लोकसभा परिणामों से अवगत कराने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जायेगी।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जनपद पंचायत की ग्राम नरवर में हाट बाजार पानी की टंकी के पास, ताजपुर स्कूल परिसर, लेकोड़ा में पंचायत भवन के सामने एलईडी स्क्रीन लगाई जायेगी। जनपद पंचायत बड़नगर के भाटपचलाना में अंबा माता चौराहा, खरसोदकला में बसस्टेण्ड चौक, इंगोरिया में थाने के सामने, जनपद पंचायत घट्टिया के ग्राम बिछड़ौद खालसा में बसस्टेण्ड के पास, नजरपुर में पंचायत भवन के पास, घट्टिया में हाट बाजार मेन रोड पर, पानबिहार में बसस्टेण्ड पर, जनपद पंचायत महिदपुर के झारड़ा, गोगापुर में पंचायत परिसर में, घोंसला गणेश पार्क में, जनपद पंचायत तराना के ग्राम रूपाखेड़ी चौपाटी पर, कायथा पंचायत के सामने मैदान में, कनासिया में पंचायत के सामने मैदान में, जनपद पंचायत खाचरौद में बेड़ावन में मदारिया चौक, बड़ागांव में शासकीय माध्यमिक विद्यालय, घिनौदा एवं मड़ावदा में बसस्टेण्ड पर, रूपेटा पंचायत प्रांगण में एलईडी लगाई जायेगी। इसी प्रकार नगर पालिक निगम उज्जैन में गोपाल मन्दिर एवं छत्रीचौक और फ्रीगंज एवं टॉवर चौक में एलईडी लगाई जायेगी। इसी तरह नगर परिषद नागदा में पुराना बसस्टेण्ड, नगर परिषद खाचरौद में उज्जैन दरवाजा चौराहा और पुराना बसस्टेण्ड, नगर परिषद महिदपुर में जयस्तंभ एवं रणजीत हनुमान चौक बाजार, नगर परिषद बड़नगर में गांधी चौक, नगर परिषद तराना में बसस्टेण्ड, नगर परिषद उन्हेल में नगर परिषद प्रांगण और नगर परिषद माकड़ोन में बसस्टेण्ड पर एलईडी स्क्रीन लगाई जायेगी। एलईडी स्क्रीन के प्रभारी, सहायक एवं तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
 

Leave a reply