आंजना पटेल समाज के मतदाताओं को साधने उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में 3 दिन रहे देवजी पटेल
करीब 1 लाख 80 हजार मतदाता है आंजना पटेल समाज के-55 साल एवं 5 साल की सरकार का फर्क दिखाया
उज्जैन। लोकसभा प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में आंजना पटेल समाज के मतदाताओं को साधने के लिए जालौर सिरोही से दो बार के सांसद एवं किसान नेता देवजीभाई पटेल पहुंचे। उज्जैन-अलोट लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख 59 हजार मतदाता है जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 10 लाख 50 हजार के करीब है इनमें आंजना पटेल समाज के करीब 1 लाख 80 हजार मतदाता निवास करते हैं।
भाजपा आईटी जिलाध्यक्ष हेमंत पटेल ने बताया कि जालौर सिरोही के दो बार के सांसद एवं किसान नेता देवजीभाई पटेल उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में 3 दिन रूके तथा उन्होंने विक्रमगढ़, आलोट, रनायरा पीर, ढाबला सिया, गोगाखेड़ा, महिदपुर, नारायणा, महुड़ी, जगोटी, उज्जैन नगर, चकरावदा, दुदरसी, बिहारिया, सांकलीखेड़ा, बोरखेड़ा भल्ला, नागदा खाचरौद, उन्हेल, दिदियाखेड़ी, ईटावा, करनावदा, आलोट, झिरनिया, तालोद, गुड़ा सहित अनेक गांवों का दौरा कर अनेक जगह रोड़ शो कर सभाओं को संबोधित किया। समस्त ग्रामवासी, किसान मतदाताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आंजना समाज के मतदाताओं से भी भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की। किसान नेता केशरसिंह पटेल ने भी जगह-जगह किसानों एवं ग्रामीणजनों से भाजपा को मत देने का आग्रह किया। देवजी पटेल ने अनेक जनहितेषी योजनाओं के साथ 55 साल एवं 5 साल की सरकार का फर्क दिखाकर जनता से अनिल फिरोजिया के पक्ष में वोट डालने की अपील की। देवजी भाई पटेल आंजना को हर गांव व सभा में अपार जनसमर्थन मिला एवं पटेल को भाजपा के पक्ष में मतदान का लोगों ने विश्वास दिलाया। देवजी पटेल के साथ मुख्य रूप से किसान नेता केशरसिंह पटेल, हेमंत पटेल, रामचंद्र आंजना, बहादुरसिंह बोरमुंडला, दौलतराम आंजना, ईश्वरसिंह आंजना, हाकमसिंह आंजना, उपेन्द्रसिंह राजपूत, जीवनसिंह पचलासी, मंडल अध्यक्ष देवनारायण जैसवाल, नंदराम धाकड़, पदमसिंह पटेल, धुलसिंह पटेल, जीवन आंजना, सुरेश आंजना, जसवंत आंजना, गोपीलाल गुराड़िया, ओम जैन, मोतीराम पटेल, भरत आंजना, दिलीप, शंकरलाल आंजना, भगवानसिंह, करणसिंह, नारायण सिंह, सरपंच अशोक सिंह, विक्रमसिंह, संजयसिंह, कालूसिंह, दशरथसिंह, किशनलाल चीढ़ी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आंजना पटेल समाजजन शामिल थे।