top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव में अचानक ड्यूटी लगाई, 180 डॉक्टर नहीं कर पाएंगे मतदान

चुनाव में अचानक ड्यूटी लगाई, 180 डॉक्टर नहीं कर पाएंगे मतदान


 

शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने शिकायत दर्ज कराकर बैलेट पेपर इश्यू कराने की मांग की

उज्जैन। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा शहर के करीब 180 डॉक्टरों की चुनाव में अचानक ड्यूटी लगाने के कारण वे मतदान नहीं कर पाएंगे। ऐसे ही मतदान से वंचित रहने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों को मतदान हेतु बैलेट पेपर इश्यू कराने की मांग को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को शिकायत दर्ज कराई है। 

रवि राय ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय, राज्य बीमा कर्मचारी चिकित्सालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अन्य डिस्पेंसरी के करीब 180 डॉक्टरों की ड्यूटी मतदान कार्य हेतु लगा दी गई है। 14 मई को जारी हुए आदेश 16 मई को डॉक्टर्स तक पहुंचे। ईडीसी नोडल अधिकारी, श्रम आयुक्त मेघना भट्ट को नियुक्त किया गया है तथा ईडीसी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 मई थी इस कारण नोडल अधिकारी द्वारा ईडीसी जारी नहीं की जा रही है। चूंकि चुनाव ड्यूटी आदेश 16 मई तक ही पहुंचे हैं ऐसी स्थिति में ईडीसी 14 मई को कैसे प्राप्त की जा सकती थी। ऐसे में उक्त 180 डॉक्टर्स मतदान से वंचित रह जाएंगे। रवि राय ने जिला निर्वाचन अधिकारी, म.प्र. निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन म.प्र. को पत्र लिखकर तत्काल कोई निर्णय लेने की मांग की जिससे समाज का प्रबुध्द वर्ग डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी के साथ-साथ इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सहभागिता कर सकें। रवि राय ने बताया कि ऐसे अनेक अन्य विभाग के कर्मचारियों एवं नोडल अधिकारी उक्त प्रकार की ड्यूटी से मतदान से वंचित रहते हैं तो उसे भी दुरूस्त करने का कष्ट करें। 

अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान से वंचित करने का षड़यंत्र

रवि राय ने आरोप लगाया कि यदि ड्यूटी लगानी थी तो 14 मई के पूर्व भी लगाई जा सकती थी। जानबूझकर अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान से वंचित कराने का षड़यंत्र किया जा रहा है। जिससे मतदान कम होगा जो क्षमा योग्य नहीं है। राय ने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा चुनाव में अचानक 400 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। जब ड्यूटी लग जाएगी तो वोट डालने व्यक्ति कैसे जाएगा और मतदान के अधिकार से वंचित रह जाएगा। 

Leave a reply