top header advertisement
Home - उज्जैन << योग साधकों को बताया ‘योग से कैसे रहे निरोग’, दीप प्रज्वलन से हुआ योग शिविर का श्री गणेश

योग साधकों को बताया ‘योग से कैसे रहे निरोग’, दीप प्रज्वलन से हुआ योग शिविर का श्री गणेश



उज्जैन। वर्तमान समय में योग ही एक ऐसा साधन है, जो हमें निरोग रखने के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। उक्त बात पतंजलि योगपीठ के संयोजक योगाचार्य भावेशसिंह पंवार व योगाचार्य कविता तिवारी ने श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल योग मंदिर, सुभाष नगर खेल संकुल इंदौर रोड पर शुक्रवार से शुरू हुए सप्तदिवसीय योग शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। योग प्रशिक्षक डॉ. भावेशसिंह पंवार ने बताया कि स्वामी रामदेव महाराज की प्रेरणा से पतंजलि योग पीठ हरिद्वार ईकाई जिला उज्जैन के तत्वाधान में सुभाष नगर निवासी संघ के द्वारा निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 23 मई तक प्रातः 5ः45 से 7ः15 तक श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल, सुभाष नगर इंदौर रोड पर आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ चंद्रपालसिंह ठाकुर के विशेष आतिथ्य व लक्ष्मणराव गाड़े की अध्यक्षता में किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के प्रथम दिन ही योग साधकों की भीड़ देखी गई। जो कि योग के माध्यम से रोगों को दूर भगाने यहां पहुंचे थे। योग शिविर में संगीता राठौर का भी विशेष सहयोग रहा। 

Leave a reply