top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11300 के पार, सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला

निफ्टी 11300 के पार, सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला


ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में जबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। लेकिन SGX निफ्टी में सुस्त कारोबार हो रहा है। उधर कल अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही थी। डाओ कल के कारोबार में 214 अंक चढ़कर बंद हुआ है। नैस्डैक भी करीब 1 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 25.36 यानि 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 2,876.32 के स्तर पर बंद हुआ है। वॉलमार्ट के अच्छे नतीजों से बाजार को सहारा मिला है। बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अप्रैल में हाउसिंग के आंकड़े भी उम्मीद से अच्छे रहे हैं। इस बीच मध्यपूर्व देशों के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 73 डॉलर के करीब पहुंच गया है।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी दिख रही है। आज स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 13880 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 14,205 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड ऑयल में आए ऊबाल के चलते तेल और गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 29000 के करीब नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखऩे को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.69 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखऩे को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.49 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.75 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 170 अंक यानि 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 37560 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 11305 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

Leave a reply