नृसिंह जयंती पर 11 बजकर 11 मिनिट 11 सेकंड पर एक साथ करेंगे ओमकार नाद
भारत सहित 7 देशों में एक साथ होगा अंतरराष्ट्रीय महानादयोग -उज्जैन में सिध्द आश्रम पर होगा आयोजन
उज्जैन। भारत सहित 7 देशों द्वारा नरसिंह जयंती के दिन 17 मई को प्रातः 11 बजकर 11 मिनिट 11 सेकंड पर 11 बार एक साथ ओमकार का नाद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारत, अमेरिका, ब्राजील, बाली चेक, रिपब्लिक वेनेजुएला सहित कई देशों के लोग हिस्सा लेंगे।
पुण्य सलिला मां शिप्रा को संवर्धित करने, उज्जैनी को पृथ्वी का नाभि केंद्र मानते हुए यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित करने तथा ओंकारनाद चिकित्सा व मंत्र अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नरसिंह जयंती के दिन आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महा नादयोग कार्यक्रम का यह चौथा वर्ष है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उज्जैन सिद्ध आश्रम स्थित डोम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार के बोर्ड मेम्बर तथा एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल एवं होम्योपैथी हॉस्पिटल के संचालक डॉ एके द्विवेदी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शक्तिपाताचार्य डॉ. स्वामी नारदानंद महामंडलेश्वर करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सूरज नागर साहित्यकार, ब्रम्हाकुमारी उज्जैन केंद्र की डायरेक्टर उषा बहन, योग सुधा केंद्र की डायरेक्टर सुधा शर्मा होंगी। कार्यक्रम के उपरांत पारदेश्वर महादेव की स्वर्ण आरती का आयोजन भी इस वर्ष विशेष रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसादी ग्रहण कराई जाएगी सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है के कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएं एवं उज्जैनी को नाभि केंद्र मानकर यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित करवाने में सहयोग प्रदान करें।