निशुल्क योग शिविर 17 से, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व असाध्य रोगों से मुक्ति के बताएंगे टिप्स
उज्जैन। योग प्राणायाम से शरीर की फिटनेस, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने व असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए आगामी 17 मई से निःशुल्क योग शिविर का आयोजन श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल योग मंदिर, बड़ा तालाब, सुभाष नगर इंदौर रोड पर किया जाएगा।
योग प्रशिक्षक डॉ भावेशसिंह पंवार ने बताया कि स्वामी रामदेव महाराज की प्रेरणा से पतंजलि योग पीठ हरिद्वार ईकाई जिला उज्जैन के तत्वाधान में निशुल्क योग शिविर का आयोजन 17 मई से 23 मई तक प्रातः 5ः45 से 7ः15 तक श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल, योग मंदिर बड़ा तालाब, सुभाष नगर इंदौर रोड पर आयोजित किया जाएगा। डॉ पंवार ने बताया कि शिविर में योग के माध्यम से रोग दूर भगाने के प्रयास किए जाएंगे। आपने बताया कि शिविर का लाभ बच्चे युवा और वरिष्ठजन हर आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं। शिविर की जानकारी और पंजीयन के लिए अनिमेष श्रीवास्तव 97546-46166 से सम्पर्क करें।