top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ प्रणव पण्डया 25 मई को उज्जैन आएंगे

डॉ प्रणव पण्डया 25 मई को उज्जैन आएंगे



उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख एवं देव संस्कृति वि. वि. हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या 25 मई को उज्जैन पधार रहे हैं। आप गायत्री परिवार द्वारा नरसिंह घाट क्षेत्र में कर्क राज मंदिर के पास क्षिप्रा किनारे निर्मित होने बाले गायत्री चेतना केन्द्र के लिए भूमि पूजन समारोह में पधार रहे हैं। यह आयोजन सुबह 8.30 से 10 बजे तक होगा।।

Leave a reply