top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकारी जमीन पर काट रहे कॉलोनी, विरोध किया तो दी धमकी

सरकारी जमीन पर काट रहे कॉलोनी, विरोध किया तो दी धमकी



नीलगंगा थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप-जमीन पर मंदिर आया तो जेसीबी से कर दिया जमींदोज-संभागायुक्त को की शिकायत
उज्जैन। शासकीय भूमि पर बना मंदिर बलपूर्वक तोड़ने वाले रिकार्डेड बदमाशों, भूमाफियाओं, कट्टरपंथियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई तथा नीलगंगा थाना प्रभारी के संरक्षण में हो रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा म.प्र. द्वारा संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। 
अभा हिंदू महासभा गौरक्षा म.प्र. अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान एवं प्रदेश महामंत्री कृष्णा मालवीय ने बताया कि एकतानगर में शासकीय भूमि पर जय माता दी मंदिर सालों पुराना बना हुआ है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रध्दालु दर्शन को आते हैं। कतिपय भूमाफियाओं, कट्टरपंथियों, रिकार्डेड जिलाबदर रह चुके बदमाशों आरिफ खान, मन्नू खान, शरीफ खान एवं मीर साहब आदि के द्वारा मिलकर एकतानगर स्थित शासकीय भूमि पर सर्वे क्रमांक 99/5, 100, 101, 106/1 नानाखेड़ा, हल्का कोठी महल जिला उज्जैन पर अवैध कब्जा करते हुए कॉलोनी काटी जा रही है। कब्जा करने को लेकर इन्होंने विगत दिनों माताजी का मंदिर जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। यहां सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल बना चुके हैं और प्लाट काटे जाने लगे हैं। आरिफ अली हाल ही में जिलाबदर काटकर आया है, शरीफ राजनीतिक व्यक्ति है वहीं मीर साहब भूमाफिया होकर कई सरकारी जमीनों पर कॉलोनी काट चुके हैं। 

विरोध किया तो लहराए हथियार
ज्ञापन में कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे व अवैध कॉलोनी काटे जाने तथा माताजी का बरसों पुराना मंदिर तोड़े जाने का विरोध करने पर आरिफ अली, मीर साहब, शरीफ, मन्नू द्वारा कट्टानुमा हथियार दिखाकर धमकाते हुए कहा जा रहा है कि पुलिस भी कुछ नहीं करेगी हमने टीआई को 5 लाख रूपये दिये हैं। 100 नंबर पर फोन लगाने का प्रयास किया तो दंगा कराने की धमकी दे डाली। झूठे प्रकरण में फंसाने, औरतों को उठाने व हत्या करने की धमकी भी भूमाफियाओं द्वारा दी जा रही है। चौहान ने ज्ञापन में कहा कि आरोपी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न कर सकते हैं, कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं, जिससे लोकसभा चुनाव प्रभावित होने की संभावना है। 

आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर, रासुका की कार्रवाई की मांग
आरोपियों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने, अवैध कॉलोनी विकास व अवैध बाउंड्रीवाल निर्माण करने, झूठा फंसाने, औरतों को उठाने व हत्या की धमकी देने, बहुसंख्यकों से विद्वेष रखने, अवैध रूप से मंदिर तोड़ने व सांप्रदायित तनाव उत्पन्न कर जिले की शांति कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने के आधार पर जिलाबदर तथा रासुका की कार्रवाई की जावे। साथ ही जेसीबी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की जावे तथा जेसीबी को राजसात किया जाए। 

तत्काल हटे अवैध निर्माण
ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि जिले की शांति, कानून व्यवस्था के हित में शासकीय भूमि बचाने हेतु तत्काल अवैध निर्माण हटवाया जावे। आशंका है कि यह मामला हिंदू मुस्लिम का होने के कारण सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है क्योंकि प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते हुए बहुसंख्यकों की भावनाओं को दबाया जा रहा है। 

एसपी, निगमायुक्त को की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
चौहान ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक को लेखी पत्र दिया जा चुका है लेकिन कार्यवाही नहीं हुई तो संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा, इस मामले में यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस महानिदेशक से भी शिकायत की जाएगी। 

Leave a reply