पीले चावल देकर कहा पहले करना मतदान, फिर जलपान
भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे घर-घर पीले चावल-बस्ती संपर्क अभियान का हुआ समापन
उज्जैन। भाजपा अजा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत बस्तियों में घर घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं से एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में देश में मजबूत सरकार बनाकर राष्ट्रहित एवं राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग देकर पहले मतदान फिर जलपान करने का आग्रह किया।
भाजपा अजा मोर्चा नगर जिला अध्यक्ष मनोज मालवीय ने बताया संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार उज्जैन नगर के 11 अजा वार्डों में स्थित बस्तियों में लगातार 1 मई से 15 मई तक महापौर मीना जोनवाल के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया जिसमें बस्तियों के मतदाताओं का भारी समर्थन प्राप्त हुआ। बस्ती संपर्क समापन के अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो ,महापौर मीना जोनवाल ,उज्जैन दक्षिण के बस्ती संपर्क प्रभारी राजेश जारवाल, महामंत्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में वार्ड 41 के गोपालपुरा एवं आसपास की बस्तियों में घर घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं से एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में देश में मजबूत सरकार बनाकर राष्ट्रहित एवं राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग देकर पहले मतदान फिर जलपान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर संभागीय मीडिया सह प्रभारी दिनेश जटवा, वार्ड 41 के संपर्क प्रभारी जितेंद्र शेरे, सह प्रभारी सुरेंद्र मेहर, मनीष गिरी, अनिल सिंदल, मांगू पहलवान, सुनील चावंड, मनोज नागदेवे, संगीता शेरे, रवि परमार, नितिन वासेन, संतोष कोलवाल, कृष्णा टाटावत, मनीष टाटावत, रमेश परमार, राकेश मालवीय, राकेश गोठवाल, लकी दरबार, प्रियंका वाडिया, विश्वास जलवाय, रूपेश जाटवा, तूफान मालवीय, महेंद्र लोदवाल, बाबूलाल सुनहरे, अन्ना कड़ेल, राहुल डागर सहित मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।