मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान जागरूक पोस्टर का विमोचन
उज्जैन। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अभिव्यक्ति मंच पर मतदान जागरूक पोस्टर का विमोचन एवं नागरिकों से देश के इस महायज्ञ में शामिल होने की अपील सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा शहीद पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर की गई।
इस मौके पर महाकाल शयन आरती समिति के सदस्य चेतन ठक्कर ने लोकतंत्र महाकुंभ सभी नागरिकों से शामिल होने की, महासभा के राजेश अग्रवाल ने सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की। समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने सभी शहरवासियों से अपील की कि मतदान करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है सभी नागरिकों को 19 मई को मतदान करना है एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने का परिचय देना है। हाजी इकबाल हुसैन ने कहा जम्हूरियत में वोटिंग का अहम किरदार है जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार। मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी। छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान। मतदान में जो बाटे दारू साड़ी नोट उनको कभी ना देंगे वोट, राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान करें, के पोस्टर से नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर मकसूद खान, समाजसेवी अशरफ पठान, मोहम्मद रईस, शाकिर अंसारी, संजय जोगी, भरत पंवार, मुजफ्फर हुसैन, रहीम लाला, हाजी फजल बैग, रिंकू आनंद, वसीम चौधरी, मोहम्मद इमरान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी सचिव पंकज जयसवाल ने दी।