जैन समाज शासन स्थापना दिवस पर किया ध्वज वंदन
उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज द्वारा जैन समाज शासन स्थापना दिवस १५ मई को शीतलनाथ जैन मन्दिर फ्रीगंज में सुबह 9 बजे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ध्वज वंदन किया गया तथा सभी ने ध्वज गीत के साथ जयकारे लगाए।
इस अवसर शहर अध्यक्ष रितेश खाबिया, फ्रीगंज सकल श्री संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बाफना, जैन श्वेतांबर अखिल भारतीय मूर्तिपूजक युवक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा, अभिषेक सेठिया, प्रकाश गांधी, राजेंद्र बांठिया, अभय सेठिया, संजय मेहता, प्रकाश चौरड़िया, संपत गांधी, प्रदेश सचिव प्रसन्न जैन, शहर सचिव राहुल सराफ, संजय कोठारी आदि समाजजन उपस्थित थे।