स्वामी पुरसनाराम साहिब का तीन दिवसीय मेला कल से
स्वामी पुरसनाराम धाम से निकलेगी भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा-भारत की मशहूर बालक मंडली, संत एवं मशहूर कलाकार बढ़ाएंगे मेले की शोभा
उज्जैन। 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब साध हथूंगेवाले का तीन दिवसीय मेला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17-18 मई को दरबार साध पुरसनाराम साहिब (स्वामी पुरसनाराम धाम) ब्राह्मण गली अब्दालपुरा में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें भारत की मशहूर बालक मंडली गोरधन-दिलीप उदासी, कटनी मध्यप्रदेश एवं अन्य गुणी ज्ञानियों के साथ संत एवं मशहूर कलाकार मेले की शोभा बढ़ाएंगे।
सेवक दीपक राजवानी के अनुसार साध मुकेश साध राधाकिशन साहिब के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में 17 मई शुक्रवार को सुबह 8 बजे झंडा चढ़ेगा। तथा सुबह 9 बजे शोभायात्रा एवं कलश यात्रा अब्दालपुरा से प्रारंभ होगी जो पटेल कॉलोनी, निकास चौराहा, बुधवारिया, खजूरवाली मस्जिद होते हुए पुनः स्वामी पुरसनाराम धाम अब्दालुपरा में पहुंचेगी। तत्पश्चात दोपहर में 12 से 2 बजे तक भंडारे का आयोजन गीता कॉलोनी स्थित माता गुजरीजी गुरूद्वारा में होगा। इसी दिन शाम को 6 से 9 बजे तक बालक मंडली द्वारा भजन सत्संग का आयोजन होगा फिर रात्रि में भंडारे का आयोजन गुरूद्वारे में ही होगा। वहीं 18 मई को दोपहर में 1 से 3 तथा रात को 9 से 11 बजे तक भंडारा माता गुजरीजी गुरूद्वारा में होगा तथा शाम 6 से 9 बजे तक बालक मंडली द्वारा भजन एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा। रात 11 से सुबह 5 बजे तक साध संगत द्वारा दरबार साहिब में जागरण किया जाएगा। रविवार 19 मई को सुबह पल्लव के पश्चात मेले का समापन होगा। शोभायात्रा के साथ समस्त मेले को सफल बनाने की अपील लक्ष्मणदास पमनानी, प्रकाश पमनानी, गोविंदचंद्र रामचंदानी, राजेश पमनानी, अर्जुनदास पेसवानी आदि ने की है।