सेंसेक्स 62 अंक ऊपर, निफ्टी 11170 के आसपास
ग्लोबल संकेतों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी में भी सुस्त कारोबार हो रहा है। लेकिन यूरोपीय ऑटो पर टैरिफ प्लान टलने से कल अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। उधर सऊदी अरब में ड्रोन हमले के बाद सप्लाई घटने की आशंका से कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 72 डॉलर के पार निकल गया है। ऑटो टैरिफ टलने से US मार्केट में मजूबती आई। कल डाओ निचले स्तरो से 190 अंक सुधरा। यूरोपीय ऑटो पर ट्रैरिफ 6 माह के लिए टलने की खबरें आने के बाद बाजार में जोश आया। 18 मई तक ऑटो टैरिफ पर फैसला होना है। ट्रंप आज इमिग्रेशन पॉलिसी पर अहम एलान कर सकते हैं। इस बीच US में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। साइबर हमले की आशंका में ट्रंप ने नेशनल इमरजेंसी घोषित की है। विदेशी टेलीकॉम सेवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी की घोषणा की गई है। चीन की टेलीकॉम कंपनी हुवाई पर इसका असर पड़ेगा।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में मामूली तेजी दिख रही है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,791.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,111.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी में कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.68 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,611.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.08 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.14 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.10 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.69 और मेटल इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त दिखा रहे है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 62 अंक यानि 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 37,180 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11170 के आसपास कारोबार कर रहा है।