top header advertisement
Home - उज्जैन << सन्त समाज ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की

सन्त समाज ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की


 

उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन 2019 मे मतदाताओं द्वारा मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारीख द्वारा श्री पंच अग्नि अखाड़ा उज्जैन में अखाड़ा परिषद् उज्जैन के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में महंत सुदामानंद, महंत दिग्विजय दास, महंत विशाल दास, महंत ज्ञान दास, महंत हरिशरण दास, महंत बेअंत सिंह, महंत कोटरागानन्द, स्वामी प्रेमगिरि महाराज आदि विभिन्न साधु-संत सम्मिलित हुए। अखाड़ा परिषद् उज्जैन द्वारा लोकसभा निर्वाचन मतदान 19 मई को जिले के समस्त नागरिकों से निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। इसके साथ ही समस्त साधु-संतो द्वारा उनके अखाड़ों में आगामी दिवसों में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता पर भी चर्चा करने का आश्वासन दिया गया।
   सहायक नोडल अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी ने बताया कि सन्त समाज ने मतदाताओं से अपील की है कि “लोकसभा के लिये चुनाव 19 मई को सम्पन्न होने जा रहा है, लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य भी है और अधिकार भी, इसलिये लोकतंत्र में स्थाई विश्वास रखने वाले समस्त मतदाता परम्पराओं एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए भयमुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें, क्योंकि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता होते हैं। अपील में कहा गया है कि आपका मत अमूल्य और अनमोल भी है। इसका प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। मतदान के लिये मतदाता स्वयं स्वप्रेरणा से मतदान करें और अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। मतदाताओं से यह भी अपील की गई है कि वे मतदान के लिये जाते समय अपना पहचान-पत्र जरूर साथ ले जायें।”                                       

Leave a reply