नाबालिगों का विवाह रूकवाया गया
उज्जैन | जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में नाबालिगों के विवाह की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर जिला स्तरीय बाल विवाह निरोधक दल को भिजवा कर उम्र सम्बन्धी प्रमाणित दस्तावेज देखने पर पता चला कि उज्जैन निवासी श्री मदनलाल की पुत्री एवं ग्राम गुराछा निवासी श्री लालसिंह के पुत्र नाबालिग हैं। दल ने दोनों परिवारों को नोटिस जारी कर विवाह नहीं करने की जानकारी दी। दोनों परिवारों के परिजनों ने बाल विवाह रद्द करने की सहमति लिखित में प्रदान की गई। इस तरह संयुक्त दल की सजगता से बालक-बालिका का बाल विवाह रूकवाया गया। इस आशय की जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमए सिद्धिकी ने दी।