घर में बच्ची को पढ़ाई करवाता है ये होशियार डॉगी
बीजिंग। सदियों से कुत्तों को इंसानों का सबसे वफादार दोस्त माना जाता रहा है। मगर, क्या यह दोस्त किसी बच्ची को पढ़ने में भी मदद कर सकता है। आपको लग रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है? भला एक कुत्ता किसी बच्ची को कैसे पढ़ा सकता है? हालांकि, चीन के एक शख्स ने अपने पालतू डॉगी फंटुअन को बच्ची पर नजर रखने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी।
दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुईझोऊ प्रांत के रहने वाले जू लियांग ने बेटी की पढ़ाई के दौरान उस पर नजर रखने के लिए फंटुआन को ट्रेनिंग दी। उसे मेज पर दो पैर पर खड़ा होना सिखाया। जब उनकी बेटी शिन्या का मन पढ़ाई के दौरान इधर-उधर होता है या वह फोन देखने लगती है, तो फंटुआन भौंकने लगता है।
इतना ही नहीं, जब शिन्या पियानो की प्रैक्टिस करती है, तो भी फंटुआन उस पर नजर रखता है। इसका वीडियो लियांग ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें ये कुत्ता सिर्फ दो टांगों पर खड़ा होकर बच्ची पर नजर रखता है।
जू लियांग ने बताया कि वह फंटुअन को बिल्लियों से घर को दूर रखने के लिए लाए थे। मगर, उन्होंने बाद में उसे बेटी पर नजर रखने के लिए ट्रेनिंग दी और फंटुआन यह काम बखूबी कर रहा है। शिन्या की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों साथ में खेलते हैं।
शिन्या कहती हैं कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। अकेले पढ़ने से बेहतर है कि फंटुआन उनके साथ रहता है। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाने में मदद मिलती है। उसके इस काम के बदले में शिन्या पढ़ाई और पियानो के लेसन के बाद अच्छी सी ट्रीट भी देती हैं।