top header advertisement
Home - उज्जैन << 56 इंच का सीना सिर्फ मोदी के पास, पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राईक करते हैं

56 इंच का सीना सिर्फ मोदी के पास, पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राईक करते हैं



गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का श्री गुजराती समाज उज्जैन एवं सकल जैन समाज ने किया अभिनंदन
उज्जैन। 56 इंच का सीना सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी के पास है जो पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। मोदी सरकार हर वर्ग और जाति का ख्याल रखती हैं चाहे वो मोहन हो, मोहम्मद हो, माइकल हो या मनमोहन हो।
उक्त बात गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नईसड़क स्थित श्री गुजराती समाज में कही। समाज के पीआरओ नीरव शाह ने बताया कि रूपाणी मंगलवार को परिवार सहित उज्जैन पधारे। यहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर, काल भैरव, जैन मंदिर मणिभद्र सहित अनेक मंदिरो में दर्शन लाभ लिए। दर्शन उपरांत वे नई सड़क स्थित श्री गुजराती समाज पहुंचे, यहां श्री गुजराती समाज उज्जैन एवं सकल जैन समाज ने रूपाणी का बहुमान किया। श्री गुजराती समाज की ओर से अध्यक्ष संजीव अमीन, सचिव कमलेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत पटेल, नीरव शाह, भूपेंद्र शाह, रसिक पटेल, गौरव त्रिवेदी, दीपक शाह, उमेश दवे, पुष्कर नायक, संजीव जैन, रमण पटेल, मनसुख वाज़ार, जयंती पटेल, भास्कर पटेल, प्रदीप वेद, किरीट पंड्या, आशीष पुजारा, जगदीश पुजारा, आशीष मेहता, मुकेश वसावड़ा, मिहिर पटेल, सागर नायक, नितिन शाह, टीना गुजराती, राकेश अन्नम, रवि भावसार, विपुल नायक और जैन समाज की ओर से अनिल जैन कलुहेड़ा, अशोक जैन चायवाला, रजत मेहता, विनोद बर्बोटा आदि ने रूपाणी का बहुमान फूलों की बड़ी माला, शॉल, श्रीफल से किया। रूपाणी ने समाज परिसर का निरीक्षण किया और समाज पदाधिकारियों ने समाज मे होने वाली गतिविधियों को जानकारी दी। गुजराती लोगो का आदर सद्भाव गुजराती स्वल्पाहार करके रूपाणी ने कहा मुझे गर्व हैं आप लोगों ने एक छोटा गुजरात यहां बसा रखा है। कार्यक्रम उपरांत आभार भरत पांचाल ने माना।

Leave a reply