डॉ. सोलंकी की विजय के लिये आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर कर रहे हैं जप
चमत्कारी सिद्द त्रिशुल आश्रम के पीठाधीपति कर रहे हैं तांत्रिक यज्ञ
उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सागर सोलंकी को उज्जैन के आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर ने हार श्रीफल से स्वागत किया ओर विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
श्री 1008 अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर ब्रह्मांड पूरी जी महाराज ने कहा कि आह्वान अखाड़े के थानापति एवं सभी साधु संत आपके साथ में है और मैं खुद आपकी जीत के लिये 6 दिन का जप करूंगा यहां जप महा बगलामुखी एवं ज्वालामुखी जप होगा। जिसमें सरसो से हवन किया जायेगा। वहीं डॉ सागर सोलंकी ने अपना घोषणा पत्र महराज जी को दिया और कहा जीत होने पर जनता से किए वादे पूरे किए जाएंगे और साधु संतों की सेवा के साथ-साथ उज्जैन का विकास और बेरोजगारी को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं बड़नगर रोड स्तिथ श्री शम्भुपच अटल अखाडा चमत्कारी सिद्द त्रिशुल आश्रम के पीठाअदीपति महन्त सेवानंदगिरी नागा सन्यासी ने डॉ सागर सोलंकी को लोकसभा चुनाव में विजय होने के लिये आश्रम में चमत्कारी त्रिशूल पर पूजन पाठ करा कर चुनाव में विजय होने का आशीर्वाद दिया। महंत सेवानंदगिरी महाराज ने बताया कि मंदिर में मौजूद यह एक चमत्कारी त्रिशूल है जिसका अभिषेक करने से बिगड़े काम बन जाते हैं। वही चुनाव में विजय के लिये रात जो तांत्रिक यग भी किया जाएगा जो 5 दिन चलेगा।