top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग की कमान भारत के चेतन पठारे के हाथों में

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग की कमान भारत के चेतन पठारे के हाथों में



उज्जैन। भारत सरकार के खेल विभाग एवं इंडियन ओलंपिक फेडरेशन से मान्यता प्राप्त इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुम्बई के महासचिव चेतन पठारे को “वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजिक एसोसिएशन“ का सर्वानुमति से जनरल सेक्रेटरी मनोनीत किया गया।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव, महासचिव अतीन तिवारी एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग के इतिहास में प्रथम बार किसी भारतीय को वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग की कमान सौपी हैं। हिंदुस्तान में युवाओ के मध्य लगातार लोकप्रिय होता खेल बॉडी बिल्डिंग हैं। प्रत्येक खेल में बॉडी बिल्डिंग के व्यायाम को पॉवर प्राप्त करने के लिये प्राथमिकता दी जाती है। भारत में लाखों युवा तरुणाई पुरुष/महिला बॉडी बिल्डिंग खेल को अपनाकर रोजगार से ट्रेनर एवं जिम के रूप में जुड़ें है। भारत में जिम कल्चर को तेजी से अपनाया जा रहा है। चेतन पठारे की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर 179 देशों के जनरल सेक्रेटरी का ताज चेतन पठारे को प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश के 34 जिला इकाइयों में हर्ष व्याप्त है। स्वस्थ संसार जिम पर आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण कर ख़ुशी जाहिर की गई। ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला अध्यक्ष गजेंद्र मेहता, सचिव सुरेंद्र मालवीय, डॉ मुमताज खान, समीर व्यास, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, भूपेंद्रसिंह बैस, देवेंद्रसिंह कुशवाह, पूर्व चैम्पियन जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, राजेश भारती ने बधाई प्रेषित की है। निकट समय में चेतन पठारे का उज्जैन में खेल अभिनन्दन किया जायेगा।

Leave a reply