सेंसेक्स 90 अंक ऊपर, निफ्टी 11250 के करीब
ग्लोबल संकेतों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव है। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी और डाओ 200 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। उधर सऊदी अरब के तेल पाइपलाइन पर ड्रोन हमले से क्रूड सप्लाई पर असर पड़ा है। इसकी कीमतों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव 71 डॉलर के पार चला गया है। ड्रोन के जरिए पम्पिंग स्टेशनों को निशाना बनाया गया है। 1200 किमी की पाइपलाइन से तेल सप्लाई रोकी गई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 13,896.45 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 14,254.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज मीडिया शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी का माहौल नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.48 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.06 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.31 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.40 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.79 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि मीडिया इंडेक्स 0.30 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
प्राइवेट बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि पीएसयू बैंक दबाव में नजर आ रहे हैं। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबर कर रहा है। प्राइवेट बैंकों में हो रही खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 28,953.10 के स्तर पर दिख रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक यानि 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 37,410 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक यानि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 11,250 के करीब कारोबार कर रहा है।