top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 30 अंक नीचे, निफ्टी 11135 के आसपास

सेंसेक्स 30 अंक नीचे, निफ्टी 11135 के आसपास


 

ट्रेड वॉर से ग्लोबल मार्केट में घबराहट बढ़ गई है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 3.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। एशिया में भी बिकवाली हावी नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी दबाव में नजर आ रहा है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड संकट गहराया गया है। US पर चीन ने भी पटलवार किया है। चीन ने US उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया है। अब 60 अरब डॉलर के US उत्पादों पर 20-25 फीसदी ड्यूटी लगेगी। 1 जून से US प्रोडक्ट्स पर बढ़ी हुई ड्यूटी लागू होगी। 5000 अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी तक ड्यूटी बढ़ेगी। दूसरे उत्पादों पर ड्यूटी बढ़कर 20 फीसदी होगी। बता दें कि चीन से सितंबर में 5-10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाई थी।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में दिख रहे हैं। स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 13732.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 14068.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.76 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 28726.20  के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। वहीं, ऑटो, आईटी, मीडिया और रियल्टी शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.39 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.69 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि निफ्टी के मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.10 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.67 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक यानि 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 37050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक यानि 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 11,135 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply