पशु पक्षियों के लिए लगाए 30 बेजुबान प्याउ
उज्जैन। बेजुबान पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से निःस्वार्थ सेवा संस्था के युवाओं द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर ३० बेज़ुबान प्याऊ लगाए गए। इस दौरान संस्था के विवेक पाठक, आदिश जैन, आदित्य जैन, बच जोशी, तूफ़ान मालवीय, गोल्डी कटारिया, मनीष राव, रुद्राक्ष तिवारी, यतिश जाट आदि उपस्थित थे।