ओम इंटरप्राइजेस ब्लैकलिस्टेड, अमानत राशि हुई राजसात
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत निर्वाचन सम्बन्धी वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी किराये पर कराये जाने के लिये निर्वाचन कार्यालय द्वारा ई-टेण्डरिंग के माध्यम से ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई थी। ओम इंटरप्राइजेस द्वारा वीडियोग्राफी के कार्य में असमर्थता व्यक्त की। निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य की जारी ऑनलाइन निविदा में न्यूनतम निविदाकार होने के बाद भी कार्य न करना और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने सम्बन्धित ओम इंटरप्राइजेस को जिला निर्वाचन कार्यालय से सूचना-पत्र प्राप्त होने पर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर ब्लैकलिस्टेड किया है। साथ ही अमानत राशि 01 लाख 40 हजार रुपये राजसात की गई है।