top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान जागरूकता के लिए निकाली सायकल यात्रा

मतदान जागरूकता के लिए निकाली सायकल यात्रा


 
88 सप्ताह से चल रही सायकल यात्रा का 89वां रविवार किया मतदान जागरूकता को समर्पित
उज्जैन। उज्जैन जिला सायकल पोलो एसोसिएशन द्वारा विगत 88 सप्ताह से सायकल के प्रति जागरूकता के साथ पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं अर्थव्यवस्था सुधार के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत 12 मई को 89वां रविवार पूर्ण हुआ जिसे मतदान जागरूकता के लिए समर्पित किया गया। 
उत्कर्षसिंह सेंगर के अनुसार मतदान के प्रति जनता को जागरूक बनाने हेतु रविवार को शाम 5.30 बजे निकाली गई सायकल यात्रा टॉवर से प्रारंभ होकर देवास गेट, दौलतगंज, तोपखाना, महाकाल मंदिर होकर गोपाल मंदिर, छत्री चोक, सतीगेट, कंठाल, क्षीरसागर, चामुंडा चैराहा होते हुए पुनः टॉवर चैक पहुंची। सेंगर ने बताया कि जिस तरह मतदान देश को मजबूत बनाता है ठीक उसी तरह सायकल भी हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को मजबूत बनाती है इसी उद्देश्य के साथ रविवार की सायकल यात्रा लोकतंत्र के त्यौहार में छोटी सी आहुति दी गई। इस दौरान अभय पाल, विवेक मेश्राम, विवेक मौलिक, अनिल निकम, रामसिंह जादौन, अमिताभ सुधांशू, सुभाष जोशी, अजय भावे, अमित पंड्या, उत्कर्षसिंह सेंगर आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply