top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ


 
अंडर -15 और अंडर-19 के समूह के बीच हो रही प्रतियोगिता
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर पर दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर 15 एवं अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हो रहे हैं।
श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल के मीडिया प्रभारी महेंद्र वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय जे के रैना (पूर्व अतिरिक्त एसपी) एवं स्वर्गीय तुलसीराम धनवानी (समाजसेवी) की स्मृति में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता सुभाष नगर रहवासी संघ द्वारा किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ माननीय एडीजे प्रथमेश शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता प्रातः 8 से 10 तक एवं शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित की जा रही है। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों के साथ ही अनंत आप्टे, विपिन अग्रवाल, राजेश जैन, शैलेंद्र जैन आदि की विशेष उपस्थिति में किया गया।

Leave a reply