top header advertisement
Home - व्यापार << 20 मई तक उत्‍तर रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेगी दिक्‍कत

20 मई तक उत्‍तर रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेगी दिक्‍कत



नई दिल्ली। उत्तर रेलवे में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बुरी खबर है। कई लोकल ट्रेनों को 20 मई तक रद कर दिया गया है। रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेनों को रद करने का फैसला किया गया है।

ठंड के दिनों में कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के लेट होने पर उन्हें रद करना पड़ा था। बार-बार इनके निरस्त होने की तारीख बढ़ाई जा रही है। रेलवे ने कोहरे में रेल परिचालन व्यवस्थित बनाए रखने की बात करते हुए 15 दिसंबर, 2018 से 15 फरवरी, 2019 तक दो दर्जन से ज्यादा एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की थी। बाद में यह तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई। एक अप्रैल से कुछ ट्रेनें बहाल की गईं थीं।

इस बीच मई में ही चक्रवाती तूफान फेनी की वजह से भी रेलवे ने करीब 81 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया था। इससे भी लोगों को खासी दिक्कत पेश आई थी। उधर, 10 मई तक दिल्ली और एनसीआर के शहरों मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, रोहतक, बिजनौर आदि शहरों के बीच सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों को खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा था।

दरअसल, दिल्ली मंडल में मरम्मत कार्य व नए निर्माण कार्य के चलते तत्काल प्रभाव से 10 मई तक अलग-अलग रूट पर करीब एक दर्जन पैसेंजर और ईएमयू ट्रेनें रद की गई थीं। मगर, अभी भी उनकी मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है। उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को रद कर दिया है...

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल
फरुखनगर-दिल्ली पैसेंजर (51915 / 16)
गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64034 / 36)
हजरत निजामुद्दीन-शकूरबस्ती ईएमयू (64093)
शकूरबस्ती ईएमयू-हजरत निजामुद्दीन (64096)
नई दिल्ली-शकूरबस्ती ईएमयू (64097)
हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली ईएमयू (64087)
आनंद विहार-मेरठ मेमू (64555 / 56)
आंनद विहार- मुरादाबाद मेमू (64553 / 54)
रोहतक-दिल्ली (64913 / 16)
शकूरबस्ती- हजरत निजामुद्दीन ईएमयू (64098)
शकूरबस्ती-गाजियाबाद ईएमयू (64036)
रिंग रेल हजरत निजामुद्दीन से हजरत निजामु्द्दीन (64092, 64090 / 91)

Leave a reply