डॉ. सोलंकी ने कहा मूलभूत सुविधाएं दिलाना पहली जिम्मेदारी
डॉ सागर सोलंकी ने किया जनसंपर्क, जनता का मिला आशीर्वाद
उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सागर सोलंकी ने शनिवार को जेथल, बांदका, पानबिहार, बिहारिया, कालुहेडा, हरनिया, बरोठी खेडा, शेरपुर, नारायणा, महिदपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। गाँव के युवाओं के साथ महिलाओं एवं वरिष्ठजनों में डॉ सागर सोलंकी के विचारों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, जनसंपर्क के दौरान गाँव के बुजुर्ग महिला और पुरुषों ने जीत का आशीर्वाद दिया। वहीं डॉ सागर सोलंकी ने जनसंपर्क के दौरान आम जनता को बताया कि सभी को चिकित्सा मुहैया कराना, बेरोजगारी को दुर करना, गावों मे विकास करने के साथ ही विशेष ध्यान महिलाओं को शसक्त बनाने पर दिया जाएगा।