top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 प्रतिशत ईवीएम का रेण्डमली चयन कर मॉकपोल की कार्यवाही हुई

5 प्रतिशत ईवीएम का रेण्डमली चयन कर मॉकपोल की कार्यवाही हुई


उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत विधानसभावार ईवीएम कमीशनिंग का कार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के उपरान्त आयोग के निर्देश अनुसार 5 प्रतिशत ईवीएम का रेण्डमली चयन किए जाकर मॉकपोल की कार्यवाही शनिवार 11 मई को प्रात: से प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नोडल श्री ऋषव गुप्ता, राजनैतिक दल के पदाधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी आदि के समक्ष मॉकपोल की कार्यवाही हुई।

Leave a reply