समर केम्प ‘उमंग’ का रंगारंग समापन
उज्जैन। भारतीय स्कूल एवं लिटिल जेम्स प्ले स्कूल द्वारा आयोजित ‘उमंग’ समरकैंप का समापन समारोह बच्चों तथा अभिभावक की उपस्थिति में भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में सम्पन्न हुआ। समर केम्प में विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, कराटे, इंगलिश स्पोकन, ड्राइंग, सिंगिंग, क्राफ्ट वर्क, क्ले आर्ट, केलिग्राफी, चेस, वॉलीबॉल, बेड मिंटन, डॉसबॉल, कम्प्यूटर बेसिक, योगा एवं स्पेशल कोर्स जैसे- पेंटिग (कोन, निब, मार्बल, एपलिक वर्क), कुकिंग एण्ड बेकिंग एवं सेल्फ ग्रुमिंग वर्क (ब्यूटी पार्लर) आदि में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा अपनी-अपनी विधाओं की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा प्रशिक्षकों की प्रशंसा करते हुए समर कैंप की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन समर कैंप में प्रशिक्षित बच्चों पार्श्वी, अथर्व एवं आयुशी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था निदेशक सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ, प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे तथा आभार विद्यालयीन निदेशक डॉ. तनुजा कदरे ने माना।
जानकारी समर केंप प्रभारी श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव ने दी।