top header advertisement
Home - उज्जैन << मेवाड़ा भांबी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

मेवाड़ा भांबी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में



बाबा रामदेव मंदिर से निकली भगवान सालिगराम की बारात 
उज्जैन। मेवाड़ा भांबी समाज के निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह समारोह से पूर्व भगवान सालिगराम की बारात बाबा रामदेव मंदिर से निकली जो उर्दूपुरा से भेरूनाला, लालबाई फूलबाई होते हुए पीपलीनाका स्थित विष्णु वाटिका पहुंची जहां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। 
अध्यक्ष दिनेश जोधावत के अनुसार मेवाड़ा भांबी (समाज) सामाजिक संस्था द्वारा शुक्रवार को आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्वप्रथम तुलसी विवाह पूजन हुआ। तत्पश्चात 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सामूहिक विवाह समिति के पदाधिकारी इंदरसिंह राठौर, बद्रीलाल हेरा, मानसिंह झंडेल, ललित बगेड़िया, संजय बरबड़, संजय राजोरिया, आनंद पाडलिया, हरिसिंह परिहार, ओमप्रकाश जोधावत, मोहनलाल चौहान, राकेश कटारिया, अनोखीलाल सूत्रकार, घनश्याम जोधावत, प्रकाश कुरवाड़िया, लाखनसिंह ग्लोण्डिया, सतीश बरबड़, मोहन मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Leave a reply