जिनके सहयोग से तीन वर्ष में 2 लाख को कराया भोजन, उनका किया सम्मान
महावीर भोजनशाला को आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं का हुआ अभिनंदन-वीर एवं वीरा केन्द्र की निर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल उज्जैन द्वारा विगत तीन वर्ष से देवासगेट बस स्टेन्ड पर संचालित महावीर भोजनशाला को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं के सम्मान का एक विशिष्ट कार्यक्रम कालिदास संकुल सभागार में संपन्न हुआ। संस्था द्वारा विगत तीन वर्ष में 2 लाख से अधिक लोगों को मात्र 10 रू. में सात्वीक, स्वदिष्ट व गुणवत्तापूर्ण भरपेट भोजन कराया गया जिसके फल स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर संस्था को प्रथम अवार्ड प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उज्जैन में कार्यरत वीर एवं वीरा केन्द्र की वर्ष 19-21 हेतु निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संस्था के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांतिकुमार जैन पीएस (सेवानिवृत्त) दिल्ली महासचिव, वीर डॉ विनय शर्मा मुंबई, उपाध्यक्षद्वय वीर एमके जैन फरीदाबाद, वीर पारसमल पारख ग्वालियर, रीजन सचिव वीर डॉ शांतिलाल पितलिया विदिशा जोन चेयरमेन, वीर सतीश जैन नागदा तथा उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी व व्यवसायी व्ही. पारस भैय्या उपस्थित हुए। गवर्निंग कोंसिल मेम्बर ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक भण्डारी ने भोजन शाला के अतिरिक्त संस्था द्वारा किये गये कार्यों का ब्योरा देते हुए बताया कि विगत 7 वर्ष से लगातार प्रति रविवार को शासकीय अस्पताल चरक भवन में निःशुल्क बेबी कीट वितरण किया जा रहा है, अभी तक 5500 पौधों का रोपण किया गया, विगत् अनेक वर्ष से प्रति वर्ष दशहरा मैदान में शीतल जल प्याऊ, ठंड में कंबल वितरण, सेन्ट्रल जेल में कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण, महिलाओं के लिए केंसर जागरूकता सेमिनार आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। अंतर्रराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन ने वीर केन्द्र अध्यक्ष सतीश जैन, सचिव विजय जैन बंबोरी, कोषाध्यक्ष सुनील दोशी, उपाध्यक्ष संजय जैन, नगीन नलवाया, सह सचिव अशोक चोहान, पीआरओ रमणलाल सोनी तथा वीरा केन्द्र अध्यक्ष प्रेमलता सिरोलिया, सचिव कान्ता बांठिया, कोषाध्यक्ष ज्योति चोरडिया, उपाध्यक्ष शकुन मारु, ज्योति चंडालिया, सह कोषाध्यक्ष मंजुला लुणावत, पीआरओ नीता धवल को शपथ दिलाई। नवीन सदस्यों को वीर वीनय शर्मा ने शपथ ग्रहण कराई। अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारी वीर जैन व वीर शर्मा ने संस्था में सभी जाति, वर्ग, संप्रदाय के व्यक्तियों से इस सेवा संस्था से जुड़ने का आव्हान करते हुए भोजनशाला प्रोजेक्ट को सहयोग करने वाले दानदाताओं का अभिनन्दनपत्र, स्मृति चिन्ह व शाल से स्वागत किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद से पधारे महेन्द्र जैन तथा उज्जैन नगर के 7 दानदाताओं ने आजीवन भोजन सेवा तिथि के लिये एक लाख आठ हजार रू. की घोषणा की। वार्षिक तिथि 5100 रूपये के लिये 50 नये व्यक्तियों ने प्रति वर्ष राशि प्रदान करने की घोषणा की। अतिथियों के साथ राजेन्द्र सिरोलिया, श्रेणिक लुणावत, सतीश जैन, उर्मिला भण्डारी, प्रेमलता सिरोलिया मंचासीन थे। संचालन नगीन नलवाया तथा राजेन्द्र हिंगड़ ने किया एवं आभार राजेन्द्र सिरोलिया ने व्यक्त किया।