top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 प्रतिशत ईवीएम का रेण्डमली चयन किए जाकर आज कराया जाएगा मॉकपोल

5 प्रतिशत ईवीएम का रेण्डमली चयन किए जाकर आज कराया जाएगा मॉकपोल


 

उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत विधानसभावार ईवीएम कमीशनिंग का कार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया अन्तर्गत आयोग के निर्देश अनुसार 5 प्रतिशत ईवीएम का रेण्डमली चयन किए जाकर मॉकपोल 11 मई शनिवार को प्रात: 10 बजे से वहां कराया जाएगा। साथ ही कमीशनिंग के दौरान खराब हुई सी कैटेगरी की ईवीएम मशीनों को सायं 6 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से एग्रीकल्चर ट्रेनिंग सेन्टर कोठी रोड ले जाया जाकर सी कैटेगरी के स्ट्रांगरूम में रखा जाएगा।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 22 उज्जैन-आलोट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर इस कार्य के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Leave a reply