top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिये ‘क्यू लेस’ मोबाइल एप तैयार

मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिये ‘क्यू लेस’ मोबाइल एप तैयार



अब बिना पंक्ति में लगे टोकन जनरेट कराकर कर सकेंगे मतदान 
उज्जैन | लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिये क्यू लेस मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसके माध्यम से मतदाता पंक्ति में लगे बिना अपना टोकन जनरेट कराकर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। क्यू लेस मोबाइल एप को गूगल प्लेस्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।
कैसे लॉगइन करें
    क्यू लेस मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड होने के उपरान्त बीएलओ के द्वारा उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से लॉगइन किया जायेगा। इसके बाद रजिस्टर्ड नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे प्रविष्टि करके बीएलओ लॉगइन होगा। लॉगइन के उपरान्त उस एप्लीकेशन की स्क्रीन पर बीएलओ के मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं की सूची प्रदर्शित होगी। इस स्क्रीन पर बीएलओ मतदाता को उसके वोटर आईडी नम्बर द्वारा या उसके नाम से सर्च कर सकता है। मतदाता सूची में आईडी नम्बर मिल जाने पर उस आईडी नम्बर पर क्लिक किया जाये तो उस मतदाता का टोकन नम्बर जनरेट होगा। टोकन जनरेट होने पर उसे उस नम्बर का टोकन दिया जायेगा। मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करने के लिये मतदान केन्द्र पर बनाये गये प्रतीक्षालय कक्ष/स्थल पर बैठने के लिये कहा जायेगा, जिससे मतदाता बिना पंक्ति में लगे अपना टोकन आने पर मतदान कर सकता है।
    मतदान के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात कर्मचारी द्वारा 5-5 मतदाताओं को नम्बर से पुकारा जायेगा। जिस नम्बर के मतदाता को पुकारा जायेगा, वह सीधे मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान कर सकेंगे।

Leave a reply