अधिकारी अपने-अपने विभागों के काम अपडेट रखें
विभाग में कार्य लम्बित न रहें, समय पर पूरा करें, कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रात: समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों के काम अपडेट रखें। किसी भी कार्यालय में लम्बित कार्य न रहें। समय पर कार्य पूरा करें। उन्होंने विभागवार लम्बित पत्रों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों पर नाराजगी प्रकट कर सम्बन्धित को उपस्थित नहीं होने का कारण जानने हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में मानव अधिकार आयोग, लोक सेवा गारंटी, लम्बित शिकायतें आदि की समीक्षा कर समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में पेयजल की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि अभी वर्तमान में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं है। बैठक में एडीएम डॉ.आरपी तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।