मतदान केन्द्रों पर हों सभी आवश्यक सुविधाएं नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आज शुक्रवार को मेला कार्यालय में लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी उन्हें दिए गए निर्वाचन दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान एवं मतगणना सम्बन्धी सभी कार्य सम्पादित किए जाएं। मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, केन्द्र के अन्दर प्रकाश व्यवस्था, केन्द्र के बाहर छाया व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, झूलाघर, पृथक-पृथक शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, पृथक-पृथक लाइन व्यवस्था, रैम्प व्यवस्था आदि आवश्यक रूप से की जाएं।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता, एडीएम श्री आरपी तिवारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्र ने नोडल अधिकारीवार उन्हें दिए गए निर्वाचन दायित्वों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में बताया गया कि कुछ कर्मचारियों की निर्वाचन सम्बन्धी डबल ड्यूटियां लग गई हैं, जिससे कार्य में परेशानी आएगी। इस पर श्री ऋषव गुप्ता ने निर्देश दिए कि एक ड्यूटी निरस्त की जाए। यदि अलग-अलग समय में दो ड्यूटियां हो तो ड्यूटी की जाए। बैठक में मतदान सामग्री वितरण, वाहनों की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग, मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, मतगणना स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाएं, इवीएम कमीशनिंग कार्य, बैरिकेटिंग, मतदान केन्द्रों पर मेडिकल किट, झूलाघर, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर मतदान पर्चियों के वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। प्रत्येक बीएलओ को लगभग 250 परिवारों को मतदाता पर्चियों का वितरण करना है। इस कार्य में लगभग 2-3 दिन लगने हैं। कलेक्टर श्री मिश्र ने स्पष्ट किया कि इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि मतदाता पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान दस्तावेज होने पर ही इस बार वोटिंग की जा सकेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचन में लगे लोगों को समय पर मानदेय वितरित कर दिया जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर यथासंभव उसी क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि को स्वास्थ्यकर्मी, झूलाघर प्रभारी बनाया जाए, जिससे कि वे वहां अपना मतदान कर सकें। यदि किसी को दूसरे क्षेत्र में लगाया जाता है तो उसकी जानकारी सम्बन्धित नोडल अधिकारी तुरन्त निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए जिससे कि उनके निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी किए जा सकें, जिसके आधार पर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।