डॉ सागर सोलंकी को मिल रहा है नारी शक्ति से जीत का आशीर्वाद
उज्जैन। उज्जैन अलोट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सागर सोलंकी ने गुरुवार को बड़नगर रोड पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। ग्राम जहाँगीर पूरा, बड़ेली, इंगोरिया ओर इंद्रा कॉलोनी के निवासियों से बात कर उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
इंद्रा कॉलोनी में महिलाओं ने बताया कि नल की लाइन विगत एक साल से डाली गई पर आज तक पानी नही आया। कितनी बार हम गांव वालों ने सरपंच से बात की लेकिन सरपंच ने भी हमारी समस्या को गम्भीरता से नही लिया और भीषण गर्मी में आज हमें पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है। डॉ. सागर सोलंकी ने महिलाओं की समस्या को हल करने का वादा किया और कहा कि चुनाव के बाद एक महीने अंदर ही आपके क्षेत्र में पानी आ जायेगा। वहीं ग्राम पर बलेडी में जनसंपर्क करते हुए डॉ. सोलंकी को गांव के निवासी ने बताया कि काफी दिनों से बिजली की समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं हर बार दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आकर केवल आश्वासन देते हैं। डॉ. सोलंकी ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिलाया कि आपकी समस्याओं का निराकरण जल्दी होगा ग्रामवासियों द्वारा सागर सोलंकी का हार फूल श्रीफल से सम्मान किया गया।