पीले चावल देकर मतदाताओं को देंगे निमंत्रण
भाजपा अजा मोर्चा की संसदीय क्षेत्र की बैठक में लिया निर्णय, अजा मोर्चा कार्यकर्ता पूरे संसदीय क्षेत्र की बस्तियों में चलाएंगे अभियान- लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, महापौर सहित वरिष्ठ नेतागण रहे मौजूद-सभी 8 विधानसभा में प्रभारियों के साथ संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त किये गये
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति बस्तियों में पीले चावल देकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आमंत्रित करने का अभियान चलायेगा।
उक्त निर्णय गुरूवार को हुई भाजपा अजा मोर्चा की संसदीय क्षेत्र की बैठक में लिया गया। मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार मोर्चा के संसदीय क्षेत्र की बैठक गुरूवार को भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, बहादुर मुकाती, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम बंसल, महापौर मीना जोनवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें मोर्चा के कार्य विस्तार की दृष्टि से सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों के साथ संयोजक व सहसंयोजक भी नियुक्त किये गये एवं पूरे संसदीय क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग की बस्तियों में पीले चावल देकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता अजा वर्ग की बस्तियों में शुक्रवार से संपर्क अभियान चलाएंगे। बैठक में मोर्चा के महामंत्री मुकेश टटवाल ने बैठक एवं कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए मोर्चा के अब तक के कार्यक्रमों एवं प्रयासों की जानकारी एवं विभिन्न विधानसभाओं में चलाये जा रहे संपर्क अभियान की जानकारियों से पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। साथ ही केन्द्र सरकार एवं नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों को आमजनों के सामने रखने का आव्हान किया। बैठक को डॉ. तेजबहादुरिंसह चौहान, मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सतीश मालवीय, महापौर मीना जोनवाल, महामंत्री सुरेश गिरी ने संबोधित करते हुए मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं मोर्चा कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में पूर्ण विजय का संकल्प भी दिलाया। विभिन्न विधानसभाओं में नियुक्त किये गये संयोजकों में डॉ. नारायण परमार एवं रामसिंह सोलंकी, नंदकिशोर मंडेरिया घट्टिया, रोडूमल राठौर एवं डॉ. मदनलाल चौहान तराना, महिदपुर में ओम राजोरिया, डॉ. सुरेश सूर्यवंशी, आलोट में रमेश मालवीय, रामलाल सूर्यवंशी, उज्जैन दक्षिण में मदनलाल ललावत, कन्हैयालाल चौहान, शोभाराम मालवीय, उज्जैन उत्तर में राजकुमार जटिया, बड़नगर में पीरूलाल खीची, जसवंत परमार, नागदा में प्रकाश जटिया, महेन्द्र उचैनिया को संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। बैठक में विक्रमसिंह गोंदिया, डॉ. नारायण परमार, मनोज मालवीय, गणपत डाबी, सुशीला जाटवा, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, योगेश सांगते, जयप्रकाश जूनवाल, राजकुमार जटिया, मांगीलाल कड़ेल, चंदरसिंह चौहान, प्रकाश गोमे, बाबूलाल पंवार, मनीष चंदेल, सुनील मेहर आदि उपस्थित थे।