बैरवा समाज का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कल
उज्जैन। बैरवा समाज का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कल 11 मई शनिवार को शाम 5 बजे से देवास रोड़ स्थित शर्मा परिसर में आयोजित किया जाएगा।
पूर्व महापौर प्रत्याशी दीपक मेहरा एवं बद्रीलाल मरमट ने बताया कि मिशन 2019 उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के तहत कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय के समर्थन में समस्त समाजजनों को एकजुट करने के उद्देश्य से बैरवा समाज का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा होंगे। अध्यक्षता पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन आलोट केन्द्रीय चुनाव प्रभारी मनोहर बैरागी, उज्जैन आलोट प्रभारी अर्चना जायसवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, उज्जैन दक्षिण प्रभारी चेतन यादव, समाजसेवी पी.सी. बैरवा, बाबूलाल गोठवाल, सोहनलाल लोदवाल, संझापुरी महाराज, विधायक दिलीप गुर्जर, महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, मनोज चावला, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, अशोक शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक उदयवाल उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के दीपक मेहरा, बद्रीलाल मरमट, राजकुमार कैरोल, जितेन्द्र तिलकर, सुनील गोठवाल, सुरेन्द्र मरमट, दीनू बड़ोदिया, प्रकाश मेहरे, मनोहर चावंड, राजेश पेड़वा, वंदना मिमरोट, अंजू जाटवा, शकुंतला मेहर आदि ने सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से शामिल होने का अनुरोध किया है।