top header advertisement
Home - उज्जैन << झूलेलाल मंदिर के वार्षिक समारोह में हुआ सदस्यों का सम्मान

झूलेलाल मंदिर के वार्षिक समारोह में हुआ सदस्यों का सम्मान



उज्जैन। डग्गर वाड़ी झूलेलाल मंदिर का वार्षिक मिलन समारोह एवं मेला समिति का मिलन समारोह स्वामी लीलाशाह धाम गीता कॉलोनी पर हुआ। जिसमें मंदिर के पदाधिकारियों व सदस्यों को उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए एवं मेला समिति के संयोजको एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
प्रचार मंत्री दीपक राजवानी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी एवं महासचिव चंदीराम जेठवानी के नेतृत्व में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मेला समिति के मुख्य संयोजक प्रकाश सुखवानी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु व अन्य संयोजक को स्मृति चिन्ह व माला से सम्मान किया गया। मंदिर समिति के सदस्यों व मेला समिति के सदस्यों का शाल श्रीफल व माला से सम्मान किया गया। अध्यक्ष वासवानी ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी वर्गों से आगे भी इसी तरह धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर तन मन से कार्य करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में 250 से ज्यादा समाजजनों के बीच में यह सम्मान समारोह आकर्षण का केंद्र था। कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वालों का भी सम्मान किया गया।
इनका हुआ सम्मान
मिलन समारोह में चंदीराम जेठवानी, मोहनदास लालवानी, दयालदास लालवानी, गोविंदराम आसवानी, टीकमदास ज्ञानचंदानी, यश टेकवानी, जय टेकवानी, गोपाल राचवानी, चेतन बासवानी, दीपक राजवानी, जयकिशन राजवानी, राजेश नाथानी, सोनिया नाथानी, दीपा बासवानी, विनोद रामवानी, गंगा मंगवानी, दयाल धर्माणी, रेवाचन्द चेतनानी, राजकुमार सोनवानी, अशोक सितलानी, वर्षा आडवाणी, लखन तन्ना, हरीश आडवाणी, टिकमलाल सोनी, महेश गंगवानी, राधा वासवानी, कन्हैयालाल वासवानी, विजय सूर्यवंशी, हेमंत मुलवानी, किशनचंद तेजवानी, ईश्वरदास बासवानी, मोनू वासवानी, कन्हैयालाल गुरनानी, राधिका दांदवानी, राजकुमार वासवानी, मंदिर पंडित, कपिल मुलानी, दीपक वासवानी, रिद्धि मुलानी, महेश परियानी, लक्ष्मी चेतनानी, संतोष लालवानी, गोपाल बलवानी, जयश्री ठक्कर, लता कटारिया, चंदीराम तेजवानी, रेखा राजवानी, प्रकाश सुखवाणी, धनराज पंजवानी, प्रेमचंद तीन्ना, किशन देवनानी, नेहा नाथानी, नितेश तोलानी, लक्ष्मी बासवानी, किशोर बेरनानी, देवकी धनवानी, नैना मुलवानी, भावना तोलानी, चांदनी तोलानी, राजकुमार चतवानी, कन्हैया खटवानी का सम्मान किया गया। 

Leave a reply