top header advertisement
Home - उज्जैन << सैक्टर आफिसर अपने सैक्टर में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लें

सैक्टर आफिसर अपने सैक्टर में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लें



प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों को समझें और दिये गये निर्देशों का पालन करें, कलेक्टर ने सैक्टर आफिसरों के प्रशिक्षण के दौरान कहा 
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने गुरूवार को प्रात: विक्रम कीर्ति मन्दिर में सैक्टर आफिसरों के प्रशिक्षण के दौरान निर्देश दिये कि वे अपने सैक्टर का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर लें और मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा ले लें। प्रशिक्षण में दी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक समझें और बताये गये नियमों पर  विशेष ध्यान दें। निर्वाचन की प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरती जाये। कलेक्टर ने सैक्टर आफिसरों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि वे अपने सैक्टर के ऐसे स्थान पर रात्रि विश्राम करें, जहां से किसी भी दूसरे मतदान केन्द्रों पर आसानी से पहुंचा जा सके।
वीवीपेट को तेज रौशनी से बचायें
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने सैक्टर आफिसरों को निर्देश दिये कि वीवीपेट को मतदान केन्द्र पर तेज बल्ब की रोशनी से बचाया जाये। वीवीपेट को ऐसे स्थान पर रखा जाये, जिस पर तेज रोशनी न पड़े। कलेक्टर ने सैक्टर अधिकारियों के दायित्वों, उनकी भूमिका तथा सैक्टर में की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निर्देश दिये कि वे उक्त दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करें। सैक्टर आफिसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जिसका भलीभांति निर्वहन करें। कलेक्टर ने वास्तविक मतदान के पूर्व की गई तैयारियों के बारे में क्रमवार जानकारी दी और निर्देश दिये कि बताई गई बातों पर ही कार्यवाही की जाये। उन्होंने बताया कि प्रात: 6 और 7 बजे के बीच की जो तैयारी करना है, वह प्रथम तीन स्टैप, द्वितीय चार स्टैप, तृतीय सात स्टैप और उसके बाद के दो स्टैप में कार्यवाही सम्पादित की जाये।
मतदान के दिन सैक्टर आफिसर अपने सैक्टर के अन्तिम
मतदान केन्द्र की पार्टी रवाना न हुई हो जब तक सैक्टर न छोड़ें
    अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने सैक्टर आफिसरों को महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए निर्देश दिये कि सैक्टर आफिसर को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वे महत्वपूर्ण हैं। मतदान की प्रक्रिया में सैक्टर आफिसर का महत्वपूर्ण रोल है। सैक्टर आफिसर अपने-अपने सैक्टर के अन्तर्गत समस्त मतदान केन्द्रों का मतदान के पूर्व भ्रमण कर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि मतदान केन्द्रों पर अन्दर एवं बाहर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था ठीक है या नहीं। मतदान केन्द्रों पर इस बार वालेंटियर्स तैनात किये गये हैं। उन वालेंटियर्स से सैक्टर आफिसर मुलाकात कर लें। इसी तरह सैक्टर आफिसर मतदान के पूर्व मतदान केन्द्रों पर स्व-सहायता समूह से चर्चा कर लें, ताकि मतदान दलों को सरलता से भोजन की व्यवस्था हो सके। मतदान केन्द्र पर महिला एवं पुरूष की अलग-अलग कतार के साथ ही एक तीसरी कतार विशेष मतदाताओं की रहेगी, जिनमें वृद्धजन, दिव्यांगजन, धात्री माताएं होंगी। उन्हें मतदान करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दिलवाने में अपनी महती भूमिका अदा करें। जिन गाड़ियों में मशीनें होंगी, उन गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा। सैक्टर आफिसर अपने सैक्टर के किसी भी एक मतदान केन्द्र पर रूकें। वल्नरेबल एवं क्रिटिकल क्षेत्रों में सैक्टर आफिसर विशेष ध्यान दें। कानून व्यवस्था बिगड़ने पर तुरन्त अपने एआरओ को ध्यान में लायें। अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सैक्टर आफिसरों को विस्तार से जानकारी देते हुए निर्देश दिये कि वे अपने सैक्टर के महत्वपूर्ण अधिकारी हैं, इसलिये अपने सैक्टर के समस्त मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करायें।
18 मई को सामग्री वितरण होगा
    प्रशिक्षण में बताया गया कि 18 मई को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में मतदान सामग्री का वितरण होगा। मतदान सामग्री जमाने का कार्य 18 मई को प्रात: 5 बजे से 8 बजे तक और प्रात: 8 बजे से मतदान सामग्री का वितरण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इस कार्य में सैक्टर आफिसरों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके सैक्टर के मतदान केन्द्रों के मतदान दलों के द्वारा सामग्री प्राप्त कर ली गई है। मतदान दल इसी दिन अपने-अपने मतदान दल की ओर रवाना होंगे।
    प्रशिक्षण सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ.विजय सुखवानी ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से छोटी से लेकर बड़ी बातों को समझाया। डॉ.सुखवानी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान से सम्बन्धित नये निर्देशों के साथ-साथ मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति की नई व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया। सीयू, बीयू, वीवीपेट के कार्यप्रणाली एवं उसके संचालन को किस प्रकार से किया जाये, इसकी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के अन्त में सैक्टर आफिसरों का द्वितीय टेस्ट लिया। इसके बाद सैक्टर आफिसरों से ईवीएम संचालन के सम्बन्ध में प्रमाण-पत्र पर हस्ताक्षर करवाये। प्रमाण-पत्र में सैक्टर आफिसर घोषणा करता है कि “मुझे निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम की कार्यप्रणाली व संचालन का सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। मैंने ईवीएम के अभ्यास सत्रों में स्वयं ईवीएम का संचालन सफलतापूर्वक कर लिया है और प्रशिक्षण से मैं संतुष्ट हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं मतदान केन्द्र पर मतदान की प्रक्रिया के दौरान ईवीएम का सफल संचालन करने में सक्षम हूं। मुझे यह भी ज्ञात है कि ऐसा करने में विफल रहने पर इस विफलता का दायित्व मेरा होगा।”

Leave a reply