top header advertisement
Home - उज्जैन << नये सत्र में बाल गतिविधियां प्रारम्भ हुईं

नये सत्र में बाल गतिविधियां प्रारम्भ हुईं


उज्जैन | सहायक संचालक संभागीय बाल भवन द्वारा जानकारी दी गई कि विक्रम कीर्ति परिसर में ग्रीष्मकालीन शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आरम्भ हो गया है। उक्त शिविर में योगा, वेस्टर्न डांस, चित्रकला, क्ले मॉडलिंग, ज्वेलरी मेकिंग इत्यादि कार्यशालाएं संचालित की जा रही हैं। समस्त पालकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक बालक-बालिकाओं को बाल भवन की विधाओं में प्रवेश करवाने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिये बाल भवन उज्जैन से फोन नम्बर 0734-2524513 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply