top header advertisement
Home - उज्जैन << समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित किया जाये

समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित किया जाये


 

उज्जैन | सामान्य प्रेक्षक श्री पंकज कुमार ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र को निर्देश दिये हैं कि लोकसभा निर्वाचन के तहत समस्त मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई के लिये एक नियत दिनांक तय कर विशेष अभियान के तौर पर मतदान केन्द्रों की दीवारों और छत की सफाई, जाले, पंखे, ट्यूब लाईट, बल्ब, खिड़कियों व उपयोग में आने वाले फर्नीचर की साफ-सफाई तथा सम्पूर्ण परिसर एवं केन्द्र के बाहर नालियों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों के बाहर निर्धारित प्रारूप में मतदान करने का सही समय अंकित करवाया जाये। उपरोक्त अभियान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में संचालित करवाया जाये।

Leave a reply