चेहरे पर है कॉकरोच फिर भी मुस्कुरा रहा है यह लडक़ा, जानें वजह
दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी बात हटकर होती है तो वह तुरंत सुर्खियां बटोर लेती है। कुछ लोग चलाकर अजीबोगरीब हरकत करते हैं, तो कुछ घटनाएं अपने आप घटित हो जाती हैं। लाइमलाइट में आने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया खूब लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है।
अब एक लडक़े ने इसे भुनाया है और वह चर्चाओं में है। दरअसल एलेक्स ऑन्ग नाम के लडक़े ने फेसबुक पर एक चैलेंज शुरू किया है। इसमें आपको अपने चेहरे पर कॉकरोच रखकर अपनी सेल्फी खींचनी है। इस लडक़े ने अपनी ऐसी ही एक फोटो पोस्ट करते हुए लोगों से भी ऐसी इमेज अपलोड करने के लिए कहा है।
अब तक उसकी पोस्ट को 18 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। कइयों ने इसे आड़े हाथों लिया और एक लडक़े ने तो यहां तक कि चेहरे पर छिपकली भी रखी हुई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ऐसे कई चैलेंज चले हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी रूचि दिखाई थी। इनमें से ही एक चैलेंज आइस बकेट भी शामिल था।