top header advertisement
Home - उज्जैन << संतोषजनक जवाब न देने वाले पीठासीन अधिकारियों को नोटिस जारी होगा

संतोषजनक जवाब न देने वाले पीठासीन अधिकारियों को नोटिस जारी होगा



कलेक्टर ने प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को छोटी से लेकर बड़ी बातों तक बताया, मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारम्भ 
उज्जैन |  लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत विधानसभावार मतदान दलों का प्रशिक्षण विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वामी विवेकानन्द भवन में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों से वास्तविक मतदान प्रारम्भ करने के पूर्व की प्रक्रिया के बारे में प्रश्न पूछे। संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों को पुन: प्रशिक्षण देने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली जानकारियों को गंभीरतापूर्वक समझा जाये। मतदान के दिन किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इस बात पर अनिवार्य रूप से ध्यान दिया जाये। कोई भी छोटी से छोटी गलती न हो। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिये कि वे प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारी एकदम स्पष्ट होना चाहिये। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने भी प्रशिक्षणार्थियों से मतदान के दिन की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में पूछा।

    प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों को वास्तविक मतदान के पूर्व की जाने वाली तैयारियों में सर्वप्रथम मशीन तैयार करना जैसे बैलेट यूनिट को वीवीपेट से जोड़ना और वीवीपेट को कंट्रोल यूनिट से जोड़ना, इसके बाद ट्रांसपोर्ट मोड से वर्किंग में करना, इसके बाद अभिकर्ताओं की प्रतीक्षा मॉकपोल के लिये टोटल बटन दबाना एवं वीवीपेट का डिब्बा खाली दिखाना, तत्पश्चात क्लोज रिजल्ट क्लियर टोटल (सीआरसीटी) करना आदि की जानकारी दी। यदि कोई अभिकर्ता नहीं आये तो भी मॉकपोल प्रारम्भ किया जाये। मॉकपोल में प्रत्येक उम्मीदवार के नोटा सहित (9 उम्मीदवार+नोटा) 5-5 वोट डलवाना चाहिये। इस प्रकार कुल 50 मत डाले जायेंगे। इसके बाद टोटल बटन दबाकर कुल मतसंख्या बताना चाहिये। क्लोज बटन दबाने के बाद रिजल्ट बटन दबाकर परिणाम नोट करना एवं वीवीपेट की पर्ची निकालकर मिलान करना। पर्चियों को काले लिफाफे में सील कर बॉक्स में रखकर पिंक पेपर सील से सील करना चाहिये। मॉकपोल प्रमाण-पत्र भरना, अभिकर्ता के हस्ताक्षर लेना, स्वयं के हस्ताक्षर करना और यदि केन्द्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त हो तो उसके हस्ताक्षर भी करवाना चाहिये। क्लियर बटन दबाने के बाद वीवीपेट के ड्रॉपबॉक्स को सील करना चाहिये। मशीनों को सील करने के बाद सेक्टर आफिसर को मॉकपोल की सूचना दी जाना चाहिये। तत्पश्चात मतदान प्रारम्भ करने से पूर्व टोटल बटन दबाकर जीरो दिखाना चाहिये और प्रात: 7 बजे वास्तविक मतदान प्रारम्भ करना चाहिये।

कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट खराब होने पर तीनों मशीनें बदली जायेगी
    प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज बटन दबाना न भूलें। इसके पश्चात ईवीएम को सील करें। वास्तविक मतदान के पूर्व ईवीएम खराब होने पर सीयू, बीयू एवं वीवीपेट में से जो इकाई खराब हो, सिर्फ उसी इकाई को बदला जाये। वास्तविक मतदान के दौरान सीयू एवं बीयू खराब होने पर तीनों इकाई बदली जायेगी व प्रत्येक अभ्यर्थी को एक मत डालकर मॉकपोल किया जायेगा। वीवीपेट खराब होने पर सिर्फ वीवीपेट को बदला जायेगा व मॉकपोल नहीं होगा। वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने पर पीठासीन अधिकारी स्वयं मतदाता से गहन पूछताछ कर उनकी पहचान का सत्यापन करेंगे। निर्धारित प्रारूप में मतदाता से घोषणा भरवायेंगे। मतदाता रजिस्टर में मतदाता के हस्ताक्षर के साथ मतदाता का अंगूठा भी लगवायेंगे।
पीठासीन अधिकारियों के द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर नोटिस जारी किया जायेगा

    मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र एवं अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने वास्तविक मतदान के पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के बारे में प्रशिक्षणार्थियों से पूछा गया तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर सात से अधिक सेवकों को नोटिस जारी किया जायेगा। जिन कर्मचारियों के द्वारा सही जवाब न दिया, उनमें पीठासीन अधिकारी श्री मेहरबानसिंह डाबी, श्री राकेश कुमार जोशी, श्री शिवनारायण शर्मा, श्री रामलाल चौहान, श्री वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि हैं।

महिदपुर एवं तराना के मतदान दलों का प्रशिक्षण आज होगा
    महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 मई को प्रात: 10 बजे 1 बजे तक दिया जायेगा। इसी प्रकार तराना विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एवं 10 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिया जायेगा। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण 10 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। इसी तरह उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण 10 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 11 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण 11 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, 13 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण 13 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण विक्रम विश्वविद्यालय परिसर देवास रोड स्थित स्वामी विवेकानन्द भवन में दिया जायेगा।

Leave a reply